फिलिस्तीन के हमास द्वारा इजरायल पर ताबड़तोड़ हमला करने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इजरायल सैनिक गाजा पट्टी में घुसकर हमास के सदस्यों को मार गिरा रहे हैं. इस बीच इजरायली सरकार ने अपने 1 लाख रिजर्व सैनिकों को भी बुलाने का फैसला किया है. वहीं ईरान ने हमास का साथ देने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये फिलिस्तीन का फैसला है. अमेरिका ने इजरायल को सैन्य रूप से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे. हमास के इस हमले में 700 से अधिक इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं हजारों लोग घायल हैं. हमास के इस हमले का इजराइली सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अब तक 450 से अधिक फिलिस्तिनियों की मौत हो चुकी है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को आधिकारिक रूप से युद्ध का ऐलान कर दिया और कहा कि हमास को ऐसी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी की उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. वहीं अमेरिका ने इजराइल का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. हालांकि अमेरिका के इस फैसले का हमास ने विरोध किया है.
फिलिस्तीन आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद दोनों ही देशों के बीच आधिकारिक युद्ध का ऐलान हो गया है. हमास के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया. इस ताबड़तोड़ हमले में अभी तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल में 700 से अधिक तो वहीं फिलिस्तीन में 450 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हमास के आतंकवादियों द्वारा इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया गया है. साथ ही हमास के लोग घरों में घुसकर हमला कर रहे हैं.
वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान करते हुए हमास को जड़ से खत्म करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए हमास को भारी कीमत चुकानी होगी. इजराइल ने फिलिस्तीन के खिलाफ ऑपरेशन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है. वहीं हमास ने अन्य इस्लामिक देशों और संगठनों से इस युद्ध में साथ देने की मांग की है. लेबनान के हबीबुल्लाह ने भी इजराइल पर हमले किए हैं, जिसका इजरायली सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि हमास के इस हमले में इजराइल के अलावा अन्य देशों के नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा है. नेपाल सरकार ने अपने देश के 10 छात्रों की मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा एक यूक्रेनी महिला की भी मौत हो गई है.