इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने कहा कि जिस प्रकार हजारों की संख्या में किसान अपने परिवार सहित सड़कों पर बैठे हैं सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए। यह तीन काले कानून किसी भी प्रकार से किसान हितेषी नहीं है। किसानों के लिए ये कानून डेथ वारन्ट के समान है। डॉ राजपाल यादव ने कहा की किसानों में एक आक्रोश इन कृषि कानूनों को लेकर है जिसको निरस्त किये बिना ये आन्दोलन खत्म नही होगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त सिंह डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा,वरिष्ठ इनेलो नेता संपत राम डहनवाल, वरिष्ठ नेता धर्मबीर गामड़िया, शहरी प्रधान वरुण गांधी, किसान सेल किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल,बावल प्रधान रामकिशन छिल्लर, , सुमेर सिंह बनीपुर,युवा नेता एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,बावल युवा प्रधान एडवोकेट नीरज डहनवाल, नरेश यादव बोहरा ,गोकल यादव कारोली,शहरी प्रधान गौरव सैनी, विकास कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।