इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज कार्य विभाग व रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला बाल कल्याण विभाग की कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवो से आंगवाड़ी वर्कर व स्वय सेवा समूह से 20-20 को आमंत्रित किया गया। इनका कोरोना काल में समाज के कार्य के लिए अमूल्य योगदान के लिए इस अवसर गौतम बुद्ध प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर कुलपति महोदय प्रो. एस.के.गक्खड़ ने कहा कि लड़की को लक्ष्मी ने समझकर और समान दर्जा देना चाहिए। कुलसचिव डॉ. ममता कामरा ने कहा कि महिला अपने आप को कम न समझे जब वे गृहस्थ जीवन को अच्छी तरह से सम्भाल सकती है, तो उन्हें बाहर निकल समाज के कार्याें में बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कुलपति व कुलसचिव को प्रतिमा बुुद्ध और योगा प्लांटर देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला छात्रावास द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसें रसायन प्रथम वर्ष से रितिका, सुदेश, पीएच.डी (वाणिज्य, गणित, अंग्रेजी) से क्रमशः रामभतेरी, पूजा, ज्योति, जूलोजी द्वितीय सेमेस्टर से तन्वी विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय को हरा-भरा व स्वच्छ वातावरण बनानें के लिए अपने-अपने पौधों के टैग लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. सोनू मदान, वार्डन डॉ. गीतिका मल्होत्रा, अधीक्षका कुमारी विशाखा, लिपिक प्रीति व नर्स सुमन सहित महिला छात्रावास की छात्राऐं उपस्थित रही।