ई-टेंडरिंग पर सीएम का हमला

– 50 लाख लगाकर सरपंच बनते है, फिर उन्हें पूरा करते हैं; हमने कमाई का रास्ता बंद किया


रणघोष अपडेट. भिवानी
सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने बवानी खेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरपंच 4 महीने से ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं। पहले 50-50 लाख लगाकर सरपंच बनते हैं, फिर उन्हें पूरा भी करते हैं। सरकार ने ई-टेंडरिंग लाकर सरपंचों के 50 लाख कमाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
इसके बाद सीएम ने लोगों से पूछा कि ई-टेंडरिंग शुरू करना सरकार का सही फैसला है या गलत?। इस पर लोगों ने सीएम के इस फैसले को हां कहकर सही बताया। वहीं गांव बापोड़ा में सीएम ने घोषणा की कि ऑनलाइन निकाली हुई जमीन की फर्द के लिए किसी की अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। बैंक समेत संस्थाएं ऑनलाइन फर्द को मान्यता देंगे।
गोल्डन गर्ल नीतू घनघस के घर पहुंचे
वहीं इससे पहले सीएम विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाली नीतू घनघस के घर सीएम पहुंचे। यहां उन्होंने नीतू को गोल्ड की बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *