उकलाना से महेंद्र कुमार सोनी व धारूहेड़ा से राव मान सिंह होंगे प्रत्याशी
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ रहा है चुनाव
हरियाणा निकाय चुनाव-2020 के लिए जननायक जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया हैं। शनिवार को जेजेपी ने पहली सूची जारी करते हुए धारूहेड़ा व उकलाना नगरपालिका के चेयरमैन (अध्यक्ष) पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने धारूहेड़ा नगरपालिका से चेयरमैन पद के लिए राव मान सिंह को मैदान में उतारा हैं। वहीं उकलाना नगरपालिका से महेंद्र कुमार सोनी चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। साथ ही पार्टी ने यह भी घोषणा की कि जेजेपी पार्षद पद के उम्मीदवारों का ऐलान जिला स्तर पर पार्टी कार्यालयों से करेगी। दरअसल, प्रदेश में गठबंधन सरकार की दोनों पार्टी बीजेपी और जेजेपी यह चुनाव मिलकर लड़ रही है।