खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से अब नए उचित मूल्य की दुकान के लाईसैंस ऑनलाइन प्रक्रिया से मिलेगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार ने विभागीय योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य की दुकान के लाईसैंस के लिए सरल पोर्टल पर लिंक शुय हो गया है। इस योजना के प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वयन के लिए पब्लिक डोमेन में एफपीएस से संबंधित सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए सरल पोर्टल पर लिंक शुरू किया गया है। अब आवेदक नई उचित मूल्य की दुकान का लाईसैंस लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि अंतिम अनुमोदित या रद्द किए गए सर्टिफिकेट का ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आवेदक को कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। डाउनलोड किए गए सर्टिफिकेट को इनकी वैद्यता के अनुसार सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब नए एफपीएस लाईसैंस के लिए सभी आवेदनों को केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।