उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की कवायद के तहत कोरोना कर्फ्यू की मियाद एक बार फिर बढ़ा कर 17 मई कर दी गयी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई सुबह सात बजे तक कर दी गयी है। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और अन्य जरूरी सेवाओं पर रोक टोक नहीं होगी हालांकि सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की जायेगी।यह तीसरा मौका है जब सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि में बढ़ोत्तरी की है। उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। यह 10 मई को खत्म हो रहा था, लेकिन अब पाबंदियां 7 दिन तक और बढ़ा दी गई हैं।