एक मई को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रेवाड़ी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अमित स्वामी ने सभी श्रमिकों, कामगारों व कर्मचारियों को श्रमिक दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी उद्योग के श्रमिक या किसी कार्यालय के कर्मचारी एक दूसरे के पूरक होते है। श्रमिक अपने अथक परिश्रम, कड़ी मेहनत से देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देते है और जीवन की किसी भी परिस्थिति में हार ना मानते हुए अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वामी ने कहा कि इस संदर्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि जो राष्ट्र अपने देश के श्रमिकों, कामगरों व किसानों की देखभाल नही करता वह राष्ट्र कभी तरक्की नहीं कर सकता। अमित स्वामी ने कहा कि उन्होने स्वयं निरंतर 21 वर्ष बावल में देश की प्रमुख चावल निर्यात कम्पनी का संचालन किया है और वे श्रमिकों के जीवन में आने वाली समस्याओं से भली भांति अवगत है व उनकी समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। श्रमिक, किसान, कामगार व कर्मचारी देश की अर्थव्यवस्था के नायक हैं।