पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव का कहना है कि अब पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ही उनके नेता और उनकी नौका के खेवनहार हैं। भविष्य में भी वही परिवार के मुखिया की तरह मेरे राजनीतिक भविष्य का फैसला भी किया करेंगे। मेरी पत्नी उपमा यादव को अगर नगर परिषद चुनाव में ताकत मिली है तो इसका श्रेय रणधीर कापड़ीवास को है। जैसे जैसे रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव नजदीक आरहे है वेसे वेसे चेयरमैन पद के उमीदवारों में सरगर्मी तेज होती जा रही है। यादव नगर,विकास नगर,शिव कालौनी,अजय नगर मे ङोर टू ङोर हाथ घङी के निशान पर अपने लिए रेवाङी के विकास के लिए आमजन से वोट कि अपील करती हुए जन समर्थन एकत्रित किया। उपमा यादव ने कहा कि जब से रणधीर सिंह कापड़ीवास का समर्थन मिला है तबसे उपमा यादव की घड़ी की रफ्तार तेज होती नजर आरही है। उपमा यादव ने बताया कि आज घर घर जा कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ व हाथ घड़ी का निशान व हमारा घोषणा पत्र जन जन तक पहुँचाया