भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव के साथ भेंट की
रेवाड़ी के उपायुक्त महोदय के कोविड 19 के दौरान लगे लोकडाउन में किए गए कार्यों से जाटूसाना गांव के रहने वाले चित्रकार सुरेंद्र मोरवाल इतना प्रभवित हुआ की उनका एक चित्र अपनी कला की माध्यम से हूबहू बना के उन्हें भेंट किया। जाटूसाना के रहने वाले सुरेंद्र मोरवाल पहले भी कई बड़ी बड़ी हस्तियों के हूबहू चित्र बना चुके है। पेशे से जेबीटी अध्यापक सुरेंद्र मोरवाल एक गरीब परिवार से उठ कर अपनी मेहनत के बलबूते पर आज इस मुकाम पर पहुंच है। कला के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त चुके व कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अपनी कला का लोहाा मनवा चुके सुरेंद्र मोरवाल आज भी अपने गरीबी के दिन नहीं भूलते है। इसी कारण उपायुक्त महोदय की कार्यशैली व अपने काम के प्रति ईमानदारी से प्रभावित हो उनका चिित्र बना भाजपा जिला अध्यक्ष हुकुम चन्द यादव के साथ जा कर भेंट किया। उपायुक्त महोदय ने उनकी कला की प्रशंसा की। इस मौके पर भाजपा जिला सचिव मौसमी रानी भी उनके साथ थी।