कनीना के थानेदार विनय कुमार का तबादला इकोनोमिक सेल नारनौल में कर दिया गया है उनके स्थान पर सिरसा से बदली होकर आये निरीक्षक उमर मोहम्मद को नियुक्ति दी है। जिन्हें कनीना में स्टेशन हाऊस ऑफिसर के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी जायेगी। अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाने के लिये सभी प्रयास किये जायेगें। क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्त बढाई जायेगी।