रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
रोटेरियन उमा गुप्ता को रोटरी क्लब रेवाड़ी सिटी का सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया। क्लब की प्रधान उमा गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि रोटरी क्लब का ध्येय समाज की सेवा करना है। और आज शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कुपोषण, व स्वच्छता के क्षेत्र में काफी कार्य करने की आवश्यकता है जिसकी रूपरेखा बना ली गई है और जिसे साकार करने का प्रयास क्लब के सदस्यों की सहायता से करेंगे। उन्होंने बताया की क्लब में महिलाओं की भागीदारी भी निश्चित की गई है जिसके द्वारा नारी उत्थान को भी कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा जिससे गरीब व असहाय महिलाओं व बच्चों की मदद की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि रोटरी व एक अन्य संस्था के सहयोग से बच्चों के लिए झज्जर रोड रेवाड़ी पर एक स्कूल विगत कई वर्षों से नियमित रूप से बिल्कुल निशुल्क कार्यरत है जिसमें शिक्षा व शिक्षा की सभी सामग्री बच्चो को बिल्कुल निशुल्क दी जाती हैं। क्लब का सिलाई सेंटर भी सती कॉलोनी रेवाड़ी में पिछले कई सालों से कार्यरत है जिसमें समाज की सेकड़ो महिलाएं निशुल्क सिलाई का कार्य सीख चुकी है। उमा गुप्ता ने बताया कि क्लब का सचिव पद रोटेरियन पवन गर्ग को दिया गया है वह कोषाध्यक्ष रोटेरियन अमित गोयल को बनाया गया है और क्लब के पीआरओ की जिम्मेवारी रोटेरियन संजीव अग्रवाल को दी गई है क्लब के बोर्ड का भी गठन कर लिया गया है जिसमें सदस्यों को विभिन्न पद देकर उनकी जिम्मेदारी निश्चित की गई है इस मौके पर खुशी जताते हुए क्लब के पूर्व प्रधान डॉक्टर गजेंद्र सिंह यादव, डॉक्टर करतार सिंह यादव, प्रमोद अग्रवाल, अशोक गोयल, विनय अग्रवाल, योगेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, विपिन गुप्ता, सुभाष सोनी, सुबोध गुप्ता, डॉक्टर संजय अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, अमित गोयल, पवन गर्ग, राजेश गोयल, प्रवीण चौधरी, वह अन्य सदस्य ने रोटेरियन उमा गुप्ता को क्लब की प्रधान बनने पर शुभकामनाएं भेंट की।