कम्पनी बाग स्थित हरिसिंह पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी में महिला दिवस ‘के साथ-साथ पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने महिला महिला दिवस के उपलक्ष पर कविताएं प्रस्तुत की तथा नारी शक्ति के प्रतीक इस टीम को शानदार बनाया यह कार्यक्रम पूरे वर्ष में कोरोना का हाल के दौरान हुई ऑनलाइन गतिविधियों पर आधारित था ऑनलाइन गतिविधियों में जिन छात्रों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त की उन सभी छात्रों को पारितोषिक देकर उन्हें सम्मानित वह उत्साहित किया गया। विद्यालय प्राचार्य प्रमिला ने सभी बच्चों को बधाइयां दी तथा उन्हें इसी तरह से गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही पढ़ाई के प्रति सचेत रहने के लिए उत्साहित किया।