ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वाधान में गांव चिमना वास, आलिया वास एवं निमोठ में किसान विरोधी काले कानूनों एवं संशोधित बिजली बिल के विरोध में जनसभाएं आयोजित की गई। इन जनसभाओं को मुख्य रूप से ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष कामरेड सत्यवान ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए यह काले कानून लेकर आई है। किसान और किसान को कॉर्पोरेट हाथों में दिए जाने से किसान और खेती बाड़ी पूर्ण रूप से तबाह हो जाएगी। एक किसान अपनी ही जमीन में अदानी अंबानी का मजदूर बनकर रह जाएगा। इसलिए देश का किसान जागरूक होकर इन काले कानूनों के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर रहा है। कामरेड सत्यवान ने कहा की जब तक यह काले कानून सरकार वापस नहीं लेगी तब तक देश के मेहनतकश लोग आंदोलन को जारी रखेंगे। कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन जिला रेवाड़ी के गांव गांव में लगातार जनसभाएं आयोजित करेगा और लोगों को दिल्ली वाया खेड़ा खेड़ा बॉर्डर पहुंचने का कर रहा है। किसान हाथ उठाकर इन काले कानून के खिलाफ गांव गांव से प्रस्ताव पास कर रहे हैं।