दूसरी बार चेयरमैन बने किया जिले का नाम रोशन
शनिवार को बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एण्ड हरियाणा की एक जनरल हाउस की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें रेवाड़ी निवासी एडवोकेट मिंदरजीत यादव को बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एण्ड हरियाणा का चैयरमेन नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को चण्डीगढ में लाॅ भवन में एक जनरल हाउस की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें एडवोकेट मिंदरजीत यादव को बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा का चैयरमेन, एडवोकेट राजकुमार चैहान को वाईस चैयरमेन तथा एडवोकेट बलजिंद्र सिंह सैनी को सचिव पद पर निविर्रोध नियुक्त किया गया। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि मिंदरजीत यादव पिछले काफी समय से बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एण्ड हरियाणा में दक्षिणी हरियाणा का नेतृत्व कर रहे है तथा इससे पहले भी वे वर्ष 2012-2013 में बार कांउसिल में चैयरमेन के पद पर रह चुके है। एडवोकेट मिंदरजीत यादव को चैयरमेन बनाए जाने पर दक्षिणी हरियाणा के अधिवक्ताओं में खुशी कर लहर दौड़ गई है तथा बार काउंसिल में ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।