मिंदरजीत यादव ने फिर एक बार किया दक्षिण हरियाणा का नाम रोशन
रेवाड़ी के एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने सीनियर पैनल काउंसिल (एडिशनल गर्वमेंट प्लीडर) का पद प्राप्त कर एक बार फिर पूरे दक्षिण हरियाणा का नाम रोशन किया है। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि एडवोकेट मिंदरजीत यादव बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा में दक्षिण हरियाणा का नेतृत्व कर रहे है। उनकी इस उपलब्धि पर रेवाड़ी के अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। एडवोकेट मिंदरजीत यादव बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा में सबसे कम उम्र के चैयरमेन रह चुके है तथा लंबे समय से अधिवक्ताओं के हित में कार्य कर रहे है। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले ही हरियाणा सरकार ने उन्हें डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर भी नियुक्त किया था तथा अब उन्हें भारत सरकार ने सीनियर पैनल काउंसिल (एडिशनल गर्वमेंट प्लीडर) के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि अब एडवोकेट मिंदरजीत यादव केंद्र शासित प्रदेश चण्डीगढ के मुकदमों की पैरवी पंजाब एण्ड हरियाणा उच्च न्यायालय में करेंगे। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि सिर्फ मिंदरजीत यादव ही नहीं अपितु उनका पूरा पूरिवार समाज सेवा व देश सेवा में लगा हुआ है। मिंदरजीत यादव दक्षिण हरियाणा के जाने–माने परिवार से संबंध रखते है। ज्ञात रहे कि एडवोकेट मिंदरजीत यादव महावीर चक्र विजेता चमन यादव के दामाद भी है तथा उनकी बहन पदमश्री संतोष यादव, माउंट ऐवरेस्ट विजेता रही है।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके साथी अधिवक्ताओं बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा के सह सहसंयोजक सदस्य विरेंद्र सिंह, रेवाड़ी बार के प्रधान सुधीर यादव, उपप्रधान राकेश कुमार, सचिव सौरभ यादव, सह सचिव अमिताभ, कोषाध्यक्ष मोहित यादव, बावल बार प्रधान प्रीतम ढिल्लो, उपप्रधान प्रवीण यादव, पूर्व प्रधान राव रघुबीर सिंह, पूर्व सहसचिव मोहित जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरजीत यादव, गजराज यादव, संजीव गौतम, कामरेड राजेंद्र सिंह, बिरेन यादव, निरंजन यादव, योगेश बोलनी, प्रदीप यादव, जयंत यादव, प्रदीप कुमार कापड़ीवास, निशा रानी सहित अनेक अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
where to buy priligy usa Many women with polycystic ovary syndrome PCOS experience infertility and hirsutism and often seek treatment for both concurrently