गंगायचा टोल प्लाजा पर अखिल भरतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर किसान संगठनों ने लोहड़ी पर किसानों पर थोपे गए तीनो काले कृषि कानूनो की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। एन एच-71 के गंगायचा टोल प्लाजा पर रेवाड़ी के विभिन्न किसान संगठनों के किसानों द्वारा लोहड़ी पर्व पर तीनो काले कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि जब तक सरकार इन बिलों को रद्द नहीं करेगी यह प्रदर्शन जारी रहेगा। अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन जिला रेवाड़ी के जिला संयोजक एडवोकेट कामरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को झांसे में रखने के लिए चार सदस्यों की जिस कमेटी का गठन किया गया है वह संघर्षरत किसानों का तीनो कानूनो को वापिस लिए जाने वाले झुझारू संघर्ष को तथाकथित रूप से कमजोर करने का उद्देश्य मात्र है ।भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) संगठन के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि चारों सदस्य केंद्र सरकार के ही समर्थक है जो येन-केन प्रकारेण केंद्र सरकार के पक्ष में ही अपना मत रखेंगे। जय किसान आंदोलन के जिला अध्यक्ष मास्टर धर्मसिंह बोहतवास ने कहा कि किसानों का मनोबल ओर मजबूत हो रहा है,वह अपने हितों के लिए आगे और कर्मठ संघर्ष करने के लिए तैयार है । भारतीय किसान यूनियन के उप प्रधान कुलदीप सिंह भुडपुर ,गूगन सिंह दयाकिशन धोकिया तोताराम ने गठित कमेटी को किसानों के हाथ मे एक झुंनझुना पकड़ा देने की संज्ञा देते हुए कहा कि किसानों के संघर्ष को सरकार कम करके ना आंके तथा पुरानी कहावत के अनुसार बिल्ली को दूध की रखवाली करने की बात ना कहे,किसान अपना संघर्ष जारी रखेगा। धरना स्थल पर कामरेड बलराम,जय किसान आंदोलन के संयोजक धर्मपाल नंबरदार,सांवलराम,गंगायचा जाट से चौधरी महावीरसिंह,हिम्मत सिंह,महेंद्र सिंह,हिम्मतसिंह,जय भगवान,कॉमरेड अजय कुमार, वैद लाला,महावीर सिंह,मास्टर अमर सिंह,आदि काफी किसान उपस्थित रहे ।