एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए आज करेंगे नामांकन, सीएम नीतीश भी होंगे साथ

बिहार में लोजपा संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोपहर 12.30 बजे बतौर एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पटना आयुक्त कार्यालय में उनके नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी सहित सरकार के अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।

एनडीए के अन्य नेताओं में हम अध्य्क्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी सहित बड़ी संख्या में विधायक, विधान पार्षद व नेतागण आदि शामिल होंगे। प्रमंडलीय कार्यालय में राज्यसभा के नामांकन को लेकर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नामांकन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रह सकते हैं, इसलिए प्रमंडल कार्यालय में विशेष तौर पर व्यवस्था की जा रही है। 3 दिसंबर तक राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है। 4 दिसंबर को पत्रों की समीक्षा होगी। 9 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। 14 दिसंबर को चुनाव और मतगणना होगी।

दलित चेहरा उतारने की थी चर्चा
राजद खेमा रीना पासवान पर दांव लगाना चाहता था। उनके तैयार न होने की स्थिति में किसी दलित चेहरे को मैदान में उतारने की चर्चा थी ताकि भाजपा और जदयू को दलितों के बीच घेरा जा सके। हालांकि लोजपा के रीना पासवान के नाम पर कदम पीछे खींचने के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक का नाम चर्चा में जरूर आया, मगर फैसले तक नहीं पहुंच सका। सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद ने भी रीना के नाम पर ही सहमति दी थी। ऐसे में एनडीए प्रत्याशी की राह आसान दिख रही है।

रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में लोजपा उम्मीदवार नहीं देगी। इस सीट पर लोजपा चुनाव नहीं लड़ना चाहती है। – कृष्णा सिंह कल्लू, मीडिया प्रभारी, लोजपा 

राजद रीना पासवान जी को राज्यसभा भेजे जाने का पक्षधर था। अभी किसी और को प्रत्याशी बनाने पर फैसला नहीं हुआ है। -भाई वीरेंद्र, विधायक सह राजद प्रवक्ता  

प्रमंडलीय कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रमंडलीय कार्यालय में राज्यसभा के नामांकन को लेकर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नामांकन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रह सकते हैं, इसलिए प्रमंडल कार्यालय में विशेष तौर पर व्यवस्था की जा रही है। 3 दिसंबर तक राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है। 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी, जबकि 9 नवंबर को नाम वापस लेने के लिए तिथि निर्धारित है। 14 दिसंबर को चुनाव होगा, तथा इसी दिन मतगणना भी होगी। नामांकन के समय गोलघर से गांधी मैदान वाले रास्ते में एक लेन में वाहनों का परिचालन नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के समय इस रूट के सभी वाहनों को जो राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर जाएंगे, उन्हें पुलिस मुख्यालय मोड़ से ही दाहिने मोड़ दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को छज्जू बाग होते हुए गांधी मैदान की ओर निकाला जाएगा, जबकि गांधी मैदान से राजापुर पुल की ओर आने वाले वाहनों को छज्जू बाग होते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर जाने की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि यह नामांकन के समय ही अस्थायी रूप से व्यवस्था की जाएगी। नामांकन समाप्त होने के बाद पहले की तरह ही वाहनों का परिचालन होगा।

मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की रहेगी तैनाती
इधर, प्रमंडलीय कार्यालय के मुख्य गेट पर एक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि अनावश्यक लोग कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सकें। नामांकन के समय अधिक भीड़ न हो, इसीलिए आयुक्त के कार्यालय में सीमित लोगों को ही प्रवेश की इजाजत दी गई है, जबकि उनके साथ जाने वाले लोगों को बाहर रहने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *