ग्राम विकास समिति डहीना के सहयोग से गांव के एमआर हाई स्कूल डहीना में 10 जुलाई को डॉ. सुनीता की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिविर के आयोजन दादा जयपाल ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यह कैंप लगेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस कैंप का लाभ उठाए। इसके बाद डॉक्टर्स एवं टीम का सम्मानित किया जाएगा।