एम्स की जमीन के लिए 50 लाख मुआवजा को लेकर सीएम से मिले कोसली विधायक

माजरा भालखी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा दी जाने वाली जमीन का 50 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलाए जाने को लेकर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए विधायक  से एकएक पहलु पर चर्चा की तथा कहा कि हम शीघ्र ही माजरा भालखी में एम्स का निर्माण कराएंगे। मंगलवार को कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मनेठीमाजरा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा पोर्टल पर चढ़ाई गई जमीन का मुआवजा 50 लाख रुपये दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की तथा इस संबंध में उनसे विस्तार से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने स्वयं तथा 12 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुरुक्षेत्र की पावन धरती से देश का 22वां एम्स मनेठी, रेवाड़ी में बनाने की घोषणा की थी। किंतु उसके बाद सलाहकार समिति ने अरावली का हिस्सा बताकर इसे रोक दिया गांव माजरा भालखी में बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया। सरकार की ओर से भी इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई। सरकार के विभिन्न विभागों की टीमों के द्वारा उक्त भूमिका का सर्वे किया गया। जिसमें उक्त भूमि सभी मापदंडों पर सही पाई गई। लगभग 369 एकड़ निजी भूमि एम्स निर्माण हेतू भूमि पोर्टल पर 50 लाख प्रति एकड़ की मुआवजा राशि के साथ किसानों के द्वारा अपलोड कर दी गई। जिसमें से 75 एकड़ जमीन ग्राम पंचायत निशुल्क देने को तैयार है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि ग्राम माजरा भालखी के किसानों को 50 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिलवाने की कृपया करें, ताकि उनके तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा को पूरा किया जा सके तथा दक्षिण हरियाणा के निवासियों को सरकार द्वारा दी गई इस बडी सौगात का लाभ मिल सके। गौरतलब है कि गत दिनों एम्स संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भी कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से मुलाकात कर एम्स के लिए दी जाने वाली जमीन का मुआवजा 50 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से दिलाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। विधायक श्री यादव ने समिति पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि वह इस संदर्भ में शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर ग्रामीणों की इस मांग को रखेंगे तथा इसे पूरा कराने का पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *