—एम्स प्रोजेक्ट में खुद मुख्यमंत्री की है विशेष रुचि– डा.बनवारीलाल
—प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों का सहकारिता मंत्री ने जताया आभार
रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल ने लोक निर्माण विश्राम गृह बावल में आज पौधारोपण कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि लोगों द्वारा एम्स के लिए दी गई जमीन की रजिस्ट्री व भूमि मालिकों को भुगतान कर सरकार जल्द ही एम्स के कार्य को गति देगी , उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद ही इस एम्स के कार्य को पूरा करवाने में विशेष रूचि ले रहे हैं, जमीन की वजह से ही इस कार्य में कुछ देरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन किसानों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है । डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि एम्स का कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही इस इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी अच्छी हो सकेंगी और केवल रेवाड़ी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसीलिए इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और आने वाले वक्त में भी जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा । एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आरओबी का कार्य भी शीघ्र पूरा होगा । उन्होंने कहा कि ईएसआई के निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा उसके लिए केंद्र सरकार से सम्पर्क किया जा रहा हैं।