एम्स संघर्ष समिति से अपील है कि वह उतावलेपन में कोई कदम नहीं उठाए
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक सचिव रवि यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की पहल पर ही मनेठी एम्स की घोषणा हुई थी। राव की मांग पर ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक मंच से एम्स बनाने का एलान किया था। मनेठी में जमीन को लेकर आई तकनीकी रूकावटों के बाद अब माजरा- भालखी के ग्रामीणों ने एम्स के लिए 360 एकड़ जमीन पोर्टल पर डाल दी है। राव इंद्रजीत सिंह केंद्र एवं राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं। वे कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द एम्स का यहीं पर ही निर्माण कार्य शुरू हो। इसलिए उनकी एम्स संघर्ष समिति से अपील हैँ कि वे उतावनेपन पर ऐसा कदम नहीं उठाए जिससे गतिरोध पैदा हो। हमें उम्मीद है कि केंद्र एवं राज्य सरकार क्षेत्र की जनभावनाओं का पूरा सम्मान करते हुए एम्स निर्माण की तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर देगी।