रणघोष अपडेट. रेवाड़ी. कुंड
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे इस क्षेत्र में एम्स के निर्माण की कार्यवाही में जुटे हुए हैं और क्षेत्र की जनता को जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेगा। एम्स संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार समिति चेयरमैन श्योताज सिंह यादव की अध्यक्षता में राव से उनके निवास स्थाल पर मिला। प्रतिनिधिमंडल में जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, पूर्व सरपंच बिक्रम पांडे, कैलश बाबू मनेठी, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, ओमप्रकाश सैन, बीडी यादव, पवन किराड़, नमफूल सरपंच व भारत मास्टर आदि मौजूद थे। समिति सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि गांव माजरा के किसानों ने एण्स निर्माण के लिए 369 एकड़ भूमि ई–पोर्टल पर अपलोड कर दी है और अब सरकार तुरंत प्रभाव से इस भूमि को अपने नाम मालिकाना हक करवाकर 50 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को द। समिति सदस्यों ने कहा कि इस क्षेत्र में एम्स का निर्माण होने से जहां लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, वहीं बेरोजगार युवकों को रोजगार भी मिलेगा। चेयरमैन श्योताज सिंह यादव व मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे इस क्षेत्र के हित में एम्स निर्माण की कार्यवाही पूरी करवाकर जल्द शिलान्यास करवाएं। समिति सदस्यों की बात सुनकर श्री राव ने कहा कि एम्स के मामले को लेकर वे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले हैं और एम्स निर्माण को लेकर वे गंभीर है। लोगों को जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।