50 लाख प्रति एकड़ मुआवजे की मांग
एम्स को लेकर समिति ने कभी नहीं की राजनीति
एम्स संघर्ष समिति की बैठक रविवार को मनेठी उप तहसील परिसर में समिति चेयरमैन सरपंच श्योताज सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के सक्रिय सदस्य कर्नल राजेंद्र सिंह, जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, कैलाश बाबू मनेठी, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, डा. एचडी यादव, अभय सिंह गुणवाल, ओमप्रकाश सैन, विनोद सितारा, सुबेदार दिलबाग सिंह व बीडी यादव ने भाग लिया। कैलाश बाबू मनेठी के कुशल मंच संचालन में आयोजित इस बैठक में समिति चेयरमैन श्योताज सिंह यादव ने कहा कि एम्स निर्माण को लेकर संघर्ष समिति ने अब तक कोई राजनीति नहीं की और ना करेगी। क्योंकि ये क्षेत्र के हित से जुड़ा हुआ मामला है। माजरा के किसानों द्वारा एम्स के लिए जमीन देने पर सहमति की अपार खुशी है और समिति अब यही चाहती है कि किसानों को 50 लाख रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिले और माजरा में एम्स का निर्माण अति शीघ्र हो। समिति माजरा के किसानों के साथ पूरी तरह से है। पार्षद आजाद सिंह नांधा ने कहा कि एम्स के निर्माण के लिए शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिला जाएगा और इस संदर्भ में उनकी श्री राव से बातचीत भी हुई है। कर्नल राजेंद्र सिंह ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए सांसदों, मंत्रीगणों व विधायकों को ज्ञापन दिया जा चुका है तथा अब उनके जवाब का इंतजार है। उसके बाद ही अगले कदम का निर्णय होगा। शिक्षाविद मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने ही एम्स जैसी बड़ी परियोजना की घोषणा करवाई थी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके प्रयासों से ही माजरा में एम्स का शिलान्यास अति शीघ्र होगा। बैठक में ज्यादातर सदस्यों ने मंशा जाहिर की कि सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिला जाए। समिति ने माजरा के किसानों द्वारा जमीन देने पर उनका तहेदिल से आभार भी जताया।