एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों ने गुरुवार अप्रैल फूल की बजाए अप्रैल कूल दिवस मनाया। स्कूल प्रिंसिपल प्रवीण मेहता ने पाश्चात्य संस्कृति को नकारते हुए अप्रैल फूल दिवस को भारतीय संस्कृति के अनुसार अप्रैल कूल दिवस के रुप में मनाया। उनके अनुसार हमें पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाना चाहिए।उन्होंने स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी के घर के सामने वाले पार्क में चल रहे स्कूल नंबर 1 में स्कूल अध्यापिका रेखा दरौली वर्षा अरोड़ा एवं बच्चों के सहयोग से एक क्यारी बनाकर लगभग 40 पौधे लगाए। जिसमें फूलों के एवं अन्य कई किस्म के पौधे थे। इस कार्य में निष्ठा गुगनानी ने भी सहयोग किया। यह पौधे प्रवीण मेहता अपने घर की नर्सरी से लाए थे। अनुज यादव एडवोकेट ने उनको आश्वासन दिया इन पौधों की देखभाल वह स्वयं तथा पड़ोसी एवं स्कूल के बच्चे इनकी देखरेख करेंगे।