एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने आज उप-तहसील मनेठी का निरीक्षण किया तथा जो कमियां पाई गईं उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उप-तहसील के रिकार्ड का भी अवलोकन किया तथा लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही निवारण किया। उप-तहसील में लोगों के लिए सुविधाओं के बारे में नायब तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए और भवन के रख-रखाव व शौचालय की साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। रविंदर यादव ने उप तहसील के नए भवन बनाने के लिए उपायुक्त को प्रस्ताव भेजने को कहा व उपतहसील कार्यलय में फीस के बोर्ड तथा राइट टू सर्विस के तहत आनेवाली सर्विस के फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए एस डी एम ने पटवारी को जमाबन्दी ऑनलाइन करने के सख्त निर्देश भी दिए । इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशा व सब तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यहां यह भी बता दें कि एसडीएम को हर छह माह में उप-तहसील का निरीक्षण करना होता है तथा इसके लिए रिपोर्ट तैयार करनी होती है।