उपमण्डल अधिकारी ना. बावल मनोज कुमार ने बुधवार बावल के बनीपुर चौक पर जलभराव को देखकर नगरपालिका के सचिव को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से जल निकासी का प्रबंध करे ताकि आम नागरिको को परेशानी न हो एसडीएम ने इस अवसर पर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को भी कहा कि अपने क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखे ताकि औधोगिक क्षेत्र साफ सुथरा रहे। एसडीएम ने कहा सरकार का मूल उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा बावल क्षेत्र में जिस तेजी विकास हुआ और देश के मानचित्र पर पहचान बनाई है। आज देश का ऐसा ही शायद कोई राज्य हो जहाँ का नागरिक यहां काम न करता हो। इस अवसर उनके साथ डीटीपी के अनुवेषक अनिल कुमार, नपा के अधिकारी भी मौजूद रहे।