एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने डहीना उप-तहसील को औचक निरीक्षण किया तथा जो कमियां पाई गईं उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उप-तहसील के रिकार्ड का भी अवलोकन किया तथा लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही निवारण किया। उप-तहसील में लोगों के लिए सुविधाओं के बारे में नायब तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए और भवन के रख-रखाव व शौचालय की साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय कुमार व सब तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यहां यह भी बता दें कि एसडीएम को हर छह माह में उप-तहसील का निरीक्षण करना होता है तथा इसके लिए रिपोर्ट तैयार करनी होती है।
You really make it seem so easy together with your presentation but I to find this matter
to be actually one thing that I feel I might by no means understand.
It kind of feels too complicated and extremely vast for me.
I’m having a look forward to your subsequent post, I will attempt to get the cling of it!
It’s nearly impossible to find experienced people on this subject, but you sound like you know what you’re talking about!
Thanks