एसडीएम रविन्द्र यादव ने किया डहीना उप-तहसील का औचक निरीक्षण

एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने डहीना उप-तहसील को औचक निरीक्षण किया तथा जो कमियां पाई गईं उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उप-तहसील के रिकार्ड का भी अवलोकन किया तथा लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही निवारण किया। उप-तहसील में लोगों के लिए सुविधाओं के बारे में नायब तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए और भवन के रख-रखाव व शौचालय की साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय कुमार व सब तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यहां यह भी बता दें कि एसडीएम को हर छह माह में उप-तहसील का निरीक्षण करना होता है तथा इसके लिए रिपोर्ट तैयार करनी होती है।

2 thoughts on “एसडीएम रविन्द्र यादव ने किया डहीना उप-तहसील का औचक निरीक्षण

  1. You really make it seem so easy together with your presentation but I to find this matter
    to be actually one thing that I feel I might by no means understand.

    It kind of feels too complicated and extremely vast for me.
    I’m having a look forward to your subsequent post, I will attempt to get the cling of it!

  2. It’s nearly impossible to find experienced people on this subject, but you sound like you know what you’re talking about!
    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *