एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने डहीना, मनेठी के बाद शुक्रवार को उप-तहसील धारूहेड़ा का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान सब तहसील के रिकार्ड की जांच की तथा मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्टांप विक्रेताओं के लाईसैंस चैक किए तथा उनको हिदायत दी कि सरकार द्वारा निर्धारित फीस ही लें। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा सब तहसील परिसर में राईट टू सर्विस के फलैक्स लगाए जाएं ताकि आमजन को उसके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने जो कमियां पाई गईं उन्हें ठीक करने के निर्देश भी संंबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए किए उप तहसील में शिकायत पेटिका लगाई जाए ताकि किसी को कोई समस्या हो तो वह पेटिका में डाल सके। उन्होंने जमाबंदी ऑनलाईन करना सुनिश्चित करने तथा जो भी सरकारी देय बाकी हैं उनकी वसूली के निर्देश भी दिए।
एसडीएम ने उप-तहसील के रिकार्ड का भी अवलोकन किया तथा लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही निवारण किया। उप-तहसील में लोगों के लिए सुविधाओं के बारे में नायब तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए और भवन के रख-रखाव व शौचालय की साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।