आवाज़ फाउंडेशन हरियाणा (रजि०) की जिला इकाई रेवाड़ी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ व प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र रंगा लिसानिया ने बताया कि 13 फ़रवरी को 10. 30 बजे अम्बेडकर भवन, नियर आज़ाद चौक रेवाड़ी में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के छात्र –छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 2020 में कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है सिर्फ उन्हीं बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है वे अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व अंकतालिका की कॉपी साथ लेकर आयें।