एससी एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में डॉ बनवारी लाल सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कृष्ण कुमार सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ ही दीपक गुप्ता बीएसएनल रेवाड़ी जनरल मैनेजर रेवाड़ी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. बनवारीलाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया साथ में कोविड-19 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर टीसी तंवर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तत्पश्चात एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश अलवरिया हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, विजय पाल हरियाणा परिमंडल के सचिव एवं सूरजमल हरियाणा परिमंडल के खजांची के तौर पर सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए। नवनिर्मित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि सभी अपना अपनी जिम्मेवारी का बड़े निष्ठा से और ईमानदारी से निभाएंगे।