–किसानों को मंडी में फसल बेचने में नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी
अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने शुक्रवार को अनाज मंडी रेवाड़ी और अनाज मंडी बावल में हो रही खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। वीएस कुंडू ने कहा कि खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और फसल के पैसे किसानों के खातों में समय पर जाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को समय पर उठान करने के निर्देश दिए। एसीएस ने खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों पर किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, शौचालय, वारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के समुचित प्रबन्ध रखें ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेेशानी का सामना न करना पड़े। अनाज मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आढ़तियों के पास तिरपाल, नमी मापक यंत्र, लकड़ी के कैरेट पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि किसानों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाए तथा किसानों के साथ प्रत्येक आढ़ती भी मास्क का प्रयोग करें।
एसीएस कुंडू ने इस अवसर पर डिजीटल मोस्चर मीटर के द्वारा गेहूं की नमी को भी जांचा। वहीं अनाज मंडी में राकेश किसान की ढेरी पर जाकर परचेज के बारे में जानकारी ली। राकेश ने एसीएस को बताया कि अबकी बार मंडी में किसानों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव को निर्देश दिए कि मंडी में चौकीदार की व्यवस्था करें।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने एसीएस वीएस कुंडू को बताया कि जिला में कोसली, रेवाड़ी व बावल की अनाज मंडियों में फसल खरीद का कार्य किया जा रहा है, तथा अभी तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर खरीद कार्यों में लगे लोगों के स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए पहले की तरह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक रावत, मार्किट कमेटी सचिव सत्यप्रकाश, तहसीलदार बावल मनमोहन, डीएम हैफेड संतराम, मंडी सुपरवाईजर नरेश, आक्सन रीडर अमरजीत व भरत सहित आढ़ती व किसान भी मौजूद रहे।