एस.एच.ओ कोसली शिवचरण ने बच्चों को सुरक्षा के महत्व को समझाया

शिवचरण एसएचओ कोसली पुलिस स्टेशन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन आइडियल पब्लिक स्कूल श्याम नगर के विद्यार्थियों को पुलिस सुरक्षा से संबंधित नियमों का पाठ पढ़ाया। शिवचरण ने बच्चों को बताया कि पुलिस सदैव आप की सुरक्षा के लिए होती है। उन्होंने यह भी बताया कि समाज में पुलिस के बारे में कई बार नकारात्मक रवैया देखने को मिलता है। लेकिन पुलिस प्रशासन सदैव आपके लिए एक सकारात्मक रवैया ही अपनाता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सभी जनों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि कैसे पुलिस कर्मचारी आपकी सेवाओं में 24 घंटे तैयार रहते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें सुरक्षा के सभी आयामों का दृढ़ता से पालन करना चाहिए हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि व्यक्ति के खुद की वह अन्य समाज के लोगों की हानि हो। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा घटकों में पुलिस प्रशासन एक मुख्य घटक के रूप में आता है। सभी पुलिस कर्मचारी अपनी परवाह न करते हुए समाज की परवाह करता है। निरंतर कार्य करते हुए वह आपको आपके घर बैठे हर्ष और उल्लास का मौका भी देता है। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मचारी अपने परिवार की खुशियों का त्याग करके दूसरे के परिवार में खुशियां भरता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमें सभी जगह उचित सुरक्षा का माहौल पैदा भी करना चाहिए। उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों को आज के दिन सुरक्षा से संबंधित एक शपथ भी दिलाई। जिसका मुख्य उद्देश्य है सुरक्षा से जुड़े हुए पहलुओं को विद्यार्थी जीवन में आरंभिक अवस्था में ही लाना था। उन्होंने बताया कि कैसे दुर्घटनाएं और व्यवसायिक बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को खोखला करती है जिससे कि राष्ट्र की संपत्ति की भी क्षति होती है और आगे चलकर सामाजिक कष्ट और पर्यावरण के निकृष्ट होने का कारण भी बनती है। उन्होंने बताया कि कैसे कोई परिवार संगठन समाज राष्ट्र के हित में इन दुर्घटनाओं आवश्यक बीमारियों की रोकथाम और पर्यावरण के बचाव के लिए प्रयास कर सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा हफ्ता के तीसरे दिन राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित ध्वज को भी स्कूल प्रांगण में फहराया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन आइडियल पब्लिक स्कूल श्याम नगर ने समुचित पुलिस प्रशासन का कोविड-19 के दौरान हुए बलिदानों का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे पुलिस प्रशासन ने कोविड-19 की त्रासदी को कम करने में पूरे समाज की मदद की। उन्होंने यह भी बताया कि स्थिति बिगड़ने पर किस तरीके से पुलिस प्रशासन ही उस स्थिति को सुचारू रूप से संचालन कर पाता है। स्कूल निदेशक यशपाल ने परिवहन के हरताल का जिक्र करते हुए बताया ऐसे पुलिस विभाग ने उस दौरान परिवहन का पहिया नहीं थमने दिया था।अंत में पवन चेयरमैन आइडियल पब्लिक स्कूल ने बच्चों को बताया कि सुरक्षा का विषय है व्यक्ति के घर से भी जुड़ा हुआ है और व्यक्ति के कार्य से  भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया दुर्घटना होने को भाग्य पर नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि ऐसा कार्य करना चाहिए कि दुर्घटना हो ही ना। और यह सब तब हो सकता है जब हम सुरक्षा को प्राथमिकता दे। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी स्पीच के माध्यम से कविता के माध्यम से चार्ट के माध्यम से वे पेंटिंग के माध्यम से भी सुरक्षा से जुड़े हुए संदेशों को समाज के अंदर फैलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *