सहकारिता विभाग में ऑडिट इस्पेक्टर रहे सुरेश शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर निजी पार्टी हाल में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।विदाई पार्टी में मुख्यातिथि के रूप में लेखा परीक्षा अधिकारी प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में क्लर्क जीवेश यादव के संचालन में सुरेश शर्मा को विदाई का प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।ऑडिट क्लर्क वेदप्रकाश यादव ने सेवानिवृत्त हुए सुरेश शर्मा की जीवन शैली और राजकीय सेवा पर कविता पाठ कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राजकीय सेवा में सेवानिवृत्ति अनिवार्य है।लेकिन कर्मचारी की पहचान कार्य और व्यवहार कुशलता से होती है।उन्होंने कहा कि सुरेश शर्मा ने अपने 28वर्षीय राजकीय सेवाकाल में उपनिरीक्षक, लेखापरीक्षक व निरीक्षक लेखापरीक्षक के पद पर रहते हुए अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन किया है।इस अवसर पर प्राचार्य शिवराज चौहान, महेश भारद्वाज,, सत्यनारायण शर्मा, अशोक शर्मा, नवीन शर्मा, हेमंत शर्मा, मोहित शर्मा सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।