ऑल इंडिया एंटी क्राइम एसोसिएशन ने 72 वां गणतंत्र दिवस रामपुरा मोड़ स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आइका के राष्ट्रीय अध्यक्ष उग्रसेन अग्रवाल ने सभी साथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय नागरिक को हर तरह के समान अधिकार आजादी की वजह से ही प्राप्त है जिससे कि वह देश में कहीं भी आ जा सकता है घूम सकता है रह सकता है। अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकता है धरने प्रदर्शन और जुलूस के माध्यम से अपने बात सरकार तक पहुंचा सकता है। इस अवसर पर महासचिव सुंदर मुदगिल महेश चंद सुलखा कैलाश चंद गुप्ता सुनील लखेरा संजय यादव शेर सिंह वर्मा पप्पू पेंटर सुभाष यादव श्री कृष्ण अग्रवाल सत्यनारायण शर्मा श्याम सुंदर ओम प्रकाश शर्मा दिलीप कुमार डाबला अनिता चौधरी सुनील भार्गव एडवोकेट अजय अग्रवाल संजय सोनी प्रमोद जाजोरिया पवन कुमार एसएसपी सिमरन मलिक रजनी यादव डीके अग्रवाल अक्षय कुमार नरेश सैनी एडवोकेट हिमांशु कौशिक नितिन गोयल आदि अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।