रणघोष अपडेट. डहीना
गांव कंवाली स्थित गुरु रविदास भवन एवं पुस्तकालय में आवाज़ फाउंडेशन हरियाणा (रजिस्टर्ड) की जिला इकाई रेवाड़ी के अध्यक्ष होशियार सिंह सिहा, जिला महासचिव मनोहर लाल, कार्यकारिणी सदस्य अभेय सिंह पूनिया द्वारा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित करके 192वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र रंगा तथा प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ ने सावित्रीबाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी शिक्षा समाज के उत्थान के लिए अतिआवयक है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि देशराज यादव, बिजेंद्र, प्रवीण, राज सिंह, अर्जुन सिंह, थानेदार बंशी एवं फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।