अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले ने अंग्रेजी विभाग की कक्षाओं को ऑफलाइन आधार पर लगाने के निर्देश दिए। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले से मिलकर अपनी कक्षाऐं ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन आधार पर लगाने की मांग दी। इस मांग के आधार पर अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले प्रो. एस.एस. चाहर ने विभाग को ऑफलाइन कक्षाऐं लगाने के निर्देश दिए।