नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी 2021 को रेवाड़ी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र तथा नवोदय विद्यालय नैचाना में आयोजित की जाएगी।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना ललित कालड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र रेवाड़ी में 323 छात्र परीक्षा देंगे तथा नवोदय विद्यालय नैचाना में 352 छात्र परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रात: 10 बजे से 10 बजकर 45 मिनट तक थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से सभी छात्रों का शरीर का तापमान लिया जाएगा तथा उनके हाथ सैनेटाइज करवा कर प्रात: 11 बजे परिक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी रूम में 12-12 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गई है, परीक्षा 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर एक बजकर 45 तक चलेगी।