कड़ी मेहनत का फल : इस किसान की कमाई सुन शर्मा जाएं अच्छी-अच्छी नौकरी वाले, 5 साल में बना करोड़पति, खरीद लिया घर-एसयूवी

महाराष्ट्र स्थित लातूर के इस किसान ने एक ऐसी चीज की खेती कर पैसा कमाया है जिसे घर में मम्मी-दादी बाकी सब्जियों के साथ फ्री में ले आती हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा, हम बात कर रहे हैं धनिया पत्ता की. महाराष्ट्र के लातूर में रहने वाले रमेश विठ्ठलराव ने बताया कि उन्होंने इस साल धनिया पत्ता की खेती से 16 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. रमेश 2019 से इसकी खेती कर रहे हैं और 5 साल के अंदर 1 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि इसी कमाई से उन्होंने एक एसयूवी और घर भी खरीदा है. विठ्ठलराव जिस खेत में अभी धनिया उगा रहे हैं वह उसी खेत में पहले अंगूर उगाया करते थे. उन्होंने कहा कि 2015 में 3 एकड़ खेत में उन्होंने अंगूर की खेती की थी. इससे उन्हें 5 लाख रुपये की कमाई हुई थी. उन्होंने 10 रुपये किलो के भाव से 50 टन अंगूर बेचे थे. हालांकि, अंगूर की खेती में उनकी लागत 6.5 लाख रुपये थी. इसके बाद उन्होंने अंगूर की खेती को रोकने का फैसला किया और धनिया पत्ता को चुना.

2019 से शुरू सफलता की कहानी
विठ्ठलराव कहते हैं कि पहले ही साल में उन्हें 25 लाख रुपये की कमाई हुई थी. जबकि मजेदार बात यह कि उन्होंने इस खेती के लिए 1 लाख के करीब रकम की लगाई थी. अगले साल 2020 में उन्हें 16 लाख, 2021 में 14 लाख और 2022 में 16 लाख, 2021 में 14 लाख और 2022 में 13 लाख रुपये कमाए थे. इस साल अब तक वह 16.30 लाख रुपये की कमाई कर चुके हैं.

धनिया की खेती से खरीदी एसयूवी
धनिया पत्ता बेचकर कर ही विठ्ठलराव ने अपने गांव में एक बड़ा घर खरीद लिया है. इसके अलावा उन्होंने एक एसयूवी भी खरीद ली है. गौरतलब है कि पारंपरिक खेती कर किसान उतना मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं. कई बार किसानों के लिए खुद की लागत निकालना ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में किसान कर्ज के जाल में भी फंसने लगते हैं. इसलिए विठ्ठलराव ने ऐसे किसानों को सलाह दी है कि वे लोग भी पारंपरिक खेती से हटकर ऐसी फसले उगाएं जिनसे ज्यादा कमाई हो सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *