कनीना के बार सद्स्यों ने वकीलों पर दर्ज केस रद्द करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

रणघोष अपडेट. कनीना


कनीना बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर महेंद्रगढ बार सद्स्यों की ओर से शुरू किये गये धरने को लेकर पुलिस केस दर्ज होने के विरोध तथा किसानों की ओर से किये गये भारत बंद का समर्थन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया है। बार एसोसिएशन की उप प्रधान मीनाक्षी यादव ने कहा कि महेंद्रगढ में वकीलों के खिलाफ गलत तरीके से केस दर्ज किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से खारिज किया जाये। पूर्व बार प्रधान संदीप यादव ने कहा कि  वकीलों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी। जिला मुख्यालय की मांग जायज है ओर हमें हमारा हक मिलना चाहिये। अधिवक्ता ओपी यादव रामबास ने कहा कि अधवक्ताओं के खिलाफ दर्ज किये गये केस दर्ज जल्द ही रद्द नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आदोंलन किया जायेगा।  कनीना के बार सद्स्यों ने महेंद्रगढ धरनारत अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकद्में के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी दरी बिछाकर सांकेतिक धरना दिया। महेंद्रगढ धरने पर बैठे अधिवक्ताओं की मागें जायज हैं सरकार की ओर से जल्द ही उनकी मागें पूरी करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व बार प्रधान बिजेंद्र यादव, पूर्व बार प्रधान रमेश कौशिक,पूर्व बार प्रधान कुलदीप कनीनवाल, पूर्व सचिव मंजीत यादव, सोमबीर गोमला, सतीश करीरा,   अनिल शर्मा, दिनेश यादव, दीपक चौधरी, सुनील राव, युद्धवीर सिंह, संदीप सेहलंग, हरकेश ढाणा, विक्रम सिंह, राजकुमार तंवर, विजय कलस्याण,मनोज शर्मा, महेंद्र नम्बरदार, पूर्ण सिंह, अनिल शर्मा हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *