कनीना गांव के कर्नल राव महेंद्र सिंह के पुत्र मेजर अधिराज यादव को गणतंत्र दिवस पर सेना मैडल मिलने पर नगरवासियों ने खुशी जताई है। नागरिकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब कनीना मे एकत्रित होकर मिठाई बांटी। पूर्व पार्षद मोहन सिंह व कप्तान कृपाल सिंह ने कहा कि अधिराज ने सेना मैडल प्राप्त कर परिवार नहीं पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। इस मौके विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष महेश बोहरा,विजयपाल चेयरमैन, राजकुमार यादव चेयरमैन, सुमेर सिंह चेयरमैन, धनपत सिंह,अशोक साहब, ओमप्रकाश, सतबीर, राजसिंह, दलीप सैनी,अभिषेक भारद्वाज, शिव कुमार,सोनु सिंगला हाजिर थे।