रणघोष अपडेट. कनीना
किसानों की आर से मंगलवार को भारत बंद का कोई असर कनीना क्षेत्र में नहीं रहा। पूर्व की भांति निर्धारित समय पर बसों का संचालन हुआ और पेट्रोल पंप व बाजार भी खुला रहा। जिससे क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी पेश नहीं आई। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। प्रत्येक चौराहे एवं सार्वजनिक उपकर्म संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह ने कोसली-टी प्वाईंट पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की। भारत बंद इस क्षेत्र में बेअसर रहा। कनीना-महेंद्रगढ, रेवाड़ी, नारनौल के लिये निर्धारित समय पर बसों का संचालन हुआ।