जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता डॉ.अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्म दिवस को युवा प्रेरणा एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। कनीना में अटेली रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में सम्राट यादव, अनिता यादव, सुरेश शास्त्री, सुविधा शास्त्री, अधिवक्ता ओपी यादव रामबास, इनसो के जला चेयरमैन महिपाल नम्बरदार सहित सैंकडों कार्यकर्ताओं ने 11 बजे केक काटकर खुशी जताई। अनिता यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्राईवेट सेक्टर में 75 फीसदी नौकरियां प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित करने से रोजगार की दिशा में सुधार होगा। हाल ही में सरकार की ओर से पेश किये गये बजट में वृद्धावस्था पेंशन में बढौतरी करने, किसानों-मजदूरोंं के लिये विभिन्न प्रकार की सुविधायें देने पर बजट को संतुलित बताया। सम्राट यादव व सुरेश शास्त्री ने कहा कि डॉ.अजय सिंह चौटाला के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर लीला राम कोका, यादवेंद्र यादव, चेलावास के पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, धनपत सिंह, देवेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, करण सिंह करीरा, केशव वर्मा अटेली, संदीप माजरा, धमेंद्र रोहिल्ला, पवन कनीना, राजेंद्र सिंह, पीतांबर, वेदप्रकाश, कंवर सिंह, रमेश ईसराना, अनिल यादव, कृष्ण सिंह, रविंद्र सिंह, मुकेश धनौंदा, सुनील अत्री, दिनेश कुमार हाजिर थे।