जिला परिषद के सीईओ टीके पावरिया ने किया ध्वजारोहण
कनीना में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राजकीय महाविद्यालय में आयोजित 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि जिला परिषद के सीईओ तरूण कुमार पावरिया एचसीएस थे। समारोह में एसडीजेएम प्रतीक जैन, जेएमआईसी प्रवीन कुमार थे। टीके पावरिया ने तिरगें को सलामी दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की महान विभूतियों को याद दिलाता है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। कनीना उपमंडल के बनने के बाद अत्यधिक विकास हुए हैं जिससे उनका मानचित्र प्रदेश के छाया पटल पर उभरा है। प्रदेश सरकार की ओर से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये विभिन्न प्रकार की 500 से अधिक सेवाओं को ऑनलाईन किया गया है। कनीना क्षेत्र में 125 सरकारी तथा 58 निजी शिक्षण संस्थान के अलावा दो महावद्यिालय व अनेकों निज महाविद्यालय संचालित हैं। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ पर निकाली झांकी प्रथम स्थान पर रही तथा कृषि विभाग की उन्नत फसल की झांकी दूसरे व इसराना की ऑर्गेनिक खेती तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरआरसीएम स्कूल की टीम प्रथम, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की टीम द्वितीय व आरसीएम स्कूल कनीना की टीम तृतीय स्थान पर रही। मार्चपास्ट में राजकीय महाविद्यालय कनीना के एनसीसी की टुकड़ी प्रथम, हरियाणा पुलिस की टुकड़ी द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास के एनसीसी कैडेट तीसरे स्थान पर रहे। देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों,शिक्षा, प्रशासनिक कार्यों में बेहतर कार्य करने वाले सीमित लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले, लोकतंत्र सेनानी संघ सद्स्यों, नगरपालिका कर्मचारियों व समाजहित में कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों के सद्स्यों को प्रशस्ति पत्र से वंचित रहना पड़ा। इस मौके पर बीईओ नायब तहसीलदार सत्यपाल यादव, सत्यवान शर्मा, एसडीओ नरेंद्र कुमार, डॉ. हरऔम भारद्वाज, बीडीपीओ देशबंधु, प्रवक्ता रमन शास्त्री, पटवारी उमेद सिंह जाखड़, कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, अनंत कुमार, लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष हरिराम मित्तल, अशोक ठेकेदार, मदन लाल शास्त्री, अमृत सिंह, लखन लाल जांगड़ा केमला, कंवर सेन वशिष्ठ, अभय राम, मंच संचालक डॉ. मनीषा, डॉ. धमेंद्र सिंह कनीना, डॉ.दिनेश भोजावास, चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह लोढा, मा. दलीप सिंह, राजेंद्र सिंह पार्षद उपस्थित थे।