राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर दिनदहाड़े की गई हत्या से हर कोई दंग है. इस हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा राजस्थान पुलिस की रडार पर हैं. संपत फिलहाल बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद संपत नेहरा है और पुलिस को शक है कि उसने ही जेल में बैठ कर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पूरी साजिश रची. सूत्रों के मुताबिक, नेहरा ने 10 महीने पहले ही गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची थी, जिसे मंगलवार दोपहर को अंजाम पर पहुंचाया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संपत नेहरा पर कुछ साल पहले आरोप लगे थे कि उसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की रेकी करवाई थी. ऐसे में इस हत्याकांड के बाद राजस्थान पुलिस का संपत पर शक गहरा गया है और वह उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी में है.
कौन है संपत नेहरा
दरअसल गैंगस्टर संपत नेहरा को लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड माना जाता है. वह चंडीगढ़ स्थित डीएवी कॉलेज में लॉरेंस बिश्नोई का जूनियर था. लॉरेंस के साथ ही उसने छात्र राजनीति में कदम रखते हुए आगे चलकर जुर्म का रास्ता पकड़ लिया. लॉरेंस के इशारे पर उसने दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दिया.
संपत के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और फिरौती से जुड़े दर्जनों केस दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, उत्तर भारत में जुर्म को अंजाम देने के बाद वह दक्षिण भारत जाकर छुप जाया करता था.