कर्नाटक में तटीय दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल स्थित आलिया इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग को बुधवार को सील कर दिया गया है। बता दें कि केरल के इस नर्सिंग होम में 49 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। दक्षिण कन्नड़ जिले के नोडल अधिकारी डॉ एच अशोक ने बताया कि यहां 104 स्टाफ और छात्रों का परीक्षण किया गया जिसमें से 49 छात्र पॉजिटिव आए। इनमे 11 लड़के भी शामिल हो जो यहां एक महीने की छुट्टी के बाद परीक्षा देने आए थे। उन्होंने बताया कि अभी 4 लोगों की रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है। 29 जनवरी को यहां 6 संक्रमित छात्र पाए गए थे। एहतियातन के तौर पर नगरपालिका परिषद के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कॉलेज का दौरा किया, जिसके बाद शहर के नगर आयुक्त रायप्पा ने कॉलेज परिसर को एक नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया और निर्देश जारी किए कि कोई भी व्यक्ति 19 फरवरी तक उस स्थान पर प्रवेश न करे। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और अन्य छात्रों को संक्रमितों से अलग कर दिया गया है। रायप्पा ने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। लोगों को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले सभी छात्रों को कोविड -19 परीक्षण अनिवार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।