कलावती हॉस्पिटल की पहल : अपने स्टॉफ सदस्यों के माता -पिता को लगाई मुफ्त कोरोना वैक्सीन

शहर के शिव चौक पर सिथित कलावती हॉस्पिटल व कमला नर्सिंग होम के कर्मचारीयों के माता पिता को हॉस्पिटल की तरफ से मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई गईं l

हॉस्पिटल के एच् आर मैनेजर जी बी एस चौहान ने बताया की कलावती हॉस्पिटल व कमला नर्सिंग होम के डॉ व स्टॉफ सदस्यों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है l शुक्रवार को हॉस्पिटल की मैनेजमेंट टीम ने निर्णय किया की शनिवार को कलावती हॉस्पिटल व कमला नर्सिंग होम के सभी स्टॉफ सदस्यों के 60 वर्ष से ऊपर के माता पिता को हॉस्पिटल की तरफ से कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी l

शुक्रवार को डॉ गौतम यादव ने हॉस्पिटल के कर्मचारीयों को व्हाट्सप्प मेसेज के माध्यम से सूचित किया की हमें अपने कर्मचारियों के माता-पिता को आपके काम के लिए सद्भावना और प्रशंसा के संकेत के रूप में मुफ्त टीकाकरण देने की खुशी है। कृपया इसके लिए चौहान साहब से संपर्क करें l

डॉ नीलम यादव ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्यरूप से करें ताकि किसी को यह बिमारी न हो। पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब लगेगी, इसकी जानकारी भी सरकारी विभाग द्वारा फोन पर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि एक डोज लग गई और दूसरा भूल गए, ऐसी गलती नहीं करनी है। पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के बाद ही आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी।

इस मोके पर डॉ नरेन्द्र यादव के साथ डॉ नीलम, डॉ गौतम, डॉ संजीव अरोड़ा,डॉ पूनम यादव, डॉ संजीव अरोड़ा, डॉ कीर्ति किशोर शर्मा के साथ सभी कलावती व कमला हॉस्पिटल स्टाफ मौजद रहे |

4 thoughts on “कलावती हॉस्पिटल की पहल : अपने स्टॉफ सदस्यों के माता -पिता को लगाई मुफ्त कोरोना वैक्सीन

  1. The changes may be segmental, ascites is usually present, and small bowel thickening may assume a stratified appearance due to mucosal or submucosa edema 20 Priligy

  2. After approval of study participation additional blood samples for the determination of anastrozole plasma concentration as well as the hormonal status estradiol, gonadotropins were collected in the course of the patients routine blood examination priligy uk Thus, avoidance of contrast media if possible is preferable though often not clinically feasible

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *