रेवाडी सैक्टर-4 स्थित हुड्डा डिस्पैंसरी में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में वीना देवी को पहला कोरोना वैक्सीन का टीका लगाकर शुभारंभ कर दिया गया था | इसी के चलते शुक्रवार को कलावती हॉस्पिटल व कमला नर्सिंग होम के स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई |
डॉ नरेन्द्र सिंह यादव ने इस अवसर पर सभी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि विश्व में भारत ने सबसे पहले यह वैक्सीन बनाकर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सभी नियमों की पालना करना हम सभी का कर्तव्य है ताकि हमारे देश से यह बिमारी मिट सकें। उन्होंने बताया कि पहले चरण में सरकारी व प्राईवेट अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह वैक्सीन दी जा रही है | दूसरे चरण में पुलिस, होमगार्ड तथा कोविड से बचाने के लिए फन्र्ट लाईन में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को, तीसरें चरण में 50 साल से अधिक आयु के उन लोगों को जो किसी भी बिमारी से ग्रस्त है तथा चौथे चरण में 50 से कम आयु के उन लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी जो अन्य बिमारियों से ग्रस्त है। डॉ नीलम यादव ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्यरूप से करें ताकि किसी को यह बिमारी न हो। पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब लगेगी, इसकी जानकारी भी सरकारी विभाग द्वारा फोन पर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि एक डोज लग गई और दूसरा भूल गए, ऐसी गलती नहीं करनी है। पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के बाद ही आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी। इस मोके पर डॉ नरेन्द्र यादव के साथ डॉ नीलम, डॉ गौतम, डॉ पूनम यादव, डॉ संजीव अरोड़ा, डॉ कीर्ति किशोर शर्मा के साथ सभी कलावती व कमला हॉस्पिटल स्टाफ मौजद रहे |