राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-मुंबई और उनसे सटे अन्य शहरों में गरज के साथ बादल झमाझम बरस रहे हैं. वहीं दक्षिण राज्यों के प्रमुख राज्यों में जैसे कि केरल और तमिलनाडु में हो रही जोरदार बारिश के चलते कई इलाकों में जलमग्न के साथ-साथ लैंडस्लाइड की भी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके कारण कई जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली और उसके उपनगरों में रात भर हुई बारिश से कुछ राहत मिली है. बारिश ऐसे समय में हुई है, जब राजधानी में खराब एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए कृत्रिम बारिश पर विचार किया जा रहा था.
मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर तक शहर और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में भी हल्की बारिश की उम्मीद है. मुंबई के कुछ उपनगरों और ठाणे सहित इसके पड़ोसी इलाकों में गुरुवार रात गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई. निवासियों के अनुसार, कांजुरमार्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, आरे और मुंबई के कुछ अन्य इलाकों के अलावा डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर जैसे विस्तारित उपनगरों के कुछ हिस्सों में रात करीब 9 बजे गरज के साथ बारिश हुई. स्थानीय नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ठाणे शहर में रात 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच 5.84 मिमी बारिश दर्ज की गई. अप्रत्याशित बारिश ऐसे समय में हुई जब स्थानीय बाजार दिवाली की खरीदारी करने वालों से भरे हुए थे. वहीं श्रीनगर के निवासियों को भी शुष्क मौसम से राहत मिली क्योंकि शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
ग्रेटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने गुरुवार शाम से जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी.लाहौल और स्पीति के कोकसर इलाके में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्फबारी के कारण घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बताया जा रहा है कि लाहौल की तिनन घाटी में हल्की बर्फबारी अभी भी जारी है.