कांग्रेस कार्य समिति का हुआ ऐलान, टीम खड़गे में ‘पायलट’ भी शामिल

रणघोष अपडेट. देशभर से

कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्य समिति का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए एक सूची जारी की है, जिसमें सचिन पायलट सहित कुछ नए नामों को शामिल किया गया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शशि थरूर, नसीर हुसैन, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमति ठाकुर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सूची में शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कुल 39 नेताओं के नाम शामिल हैं। सचिन पायलट को भी टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि जी-23 गुट के शशि थरूर और आनंद शर्मा भी समिति में शामिल किए गए हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिस्ट जारी की है। उल्लेखनीय है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाने हैं। ऐसे में टीम खड़गे की घोषणा एक बड़ी तैयारी के रूप में देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: